फेसबुक पेज क्या है ? 

फेसबुक पेज एक सार्वजनिक या पब्लिक प्रोफाइल है जो कारोबार ब्रांड मशहूर हस्तियां और संगठनों के काम आता है जैसे व्यक्तिगत या पर्सनल प्रोफाइल में आपके फ्रेंड होते हैं वैसे ही फेसबुक  Pages की भी फ्रेंड होते हैं 


फेसबुक पेज की क्या आवश्यकता है ? 

संस्थाओं करोबार और मशहूर हस्तियां अपने पब्लिक अपडेट फेसबुक पेज पर डाल सकते हैं फेसबुक पेज की अनिश्चित Friends हो सकते हैं जबकि पर्सनल प्रोफाइल में 5000 फेसबुक Friends हो सकते हैं आप अपने Friends की ऑनलाइन community से समुदाय बना सकते हैं और उनके साथ लगातार संपर्क में रह सकते हैं आपका Friends लाइक कमेंट और पेज पर उनके  व्यवहार से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं एक पेज बनाने पर आपको अपने समुदाय की  इनसाइट भी मिलती है जिन्हें समझ कर आप अपने Friends के साथ अपने इंगेजमेंट और भी बेहतर कर सकते हैं 

 कई अभिनेता अपने पेज के माध्यम से अपने Friends के साथ संपर्क बनाते हैं उन्हें अपने  फिल्म की जानकारी देते हैं खिलाड़ी ऑल टीम अपने फेसबुक पेज पर अपने मैसेज और टूर्नामेंट से पहले और उनके दौरान भी अपने फ्रेंड को लगातार अपने बारे में बताते हैं 

गीतकार और गायक तो कभी-कभी अपने नए गाने फेसबुक पेज पर पहले डालते हैं और अपने नए गाने अपने Friends को सुनाते हैं 

कंपनी और ब्रांड फेसबुक पर अपनी नए प्रोडक्ट की विज्ञापन ही नहीं बल्कि कभी-कभी तो अपने फेसबुक पेज की Friends के लिए खास ऑफर और डिस्काउंट भी डालते हैं

संगठन चाहे वह राजनीतिक हो या फिर सामाजिक अपने विचारधारा फेसबुक पेज दोबारा  फैलाते हैं  आइडोलॉजी   अपने कार्यक्रम और जोक्स ओं के लिए लोगों को इनवाइट करने के लिए भी फेसबुक पेज का इस्तेमाल होता है आजकल तो कई नेताओं ने भी फेसबुक पेज बना लिया है और अपने समयको और वोटर के साथ लगातार फेसबुक पेज से संपर्क बनाए रखते हैं लाखों लोग उनके भाषण और उनकी वीडियो देख कर अपना वोट देते हैं


फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाया जाता है ?


जैसा कि आपने फेसबुक पर देखा होगा कि कई तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं और उनके पेज पर आपको ऐड फ्रेंड की जगह follow की ऑप्शन दिखाई देते हैं तो वह एक तरह का फेसबुक पेज होता है जिस पर वीडियो फोटो आदि अपलोड कर अपने फेसबुक पेज पर 1,000 फुलवा तथा 30,000 टाइम मिनट पूरा करना होता है तो आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं और आप फेसबुक पेज से भी पैसे कमा सकते हैं यह पैसा आपके पेज व्यू पर निर्भर रहता है कई लोग फेसबुक पेज के द्वारा 5000 से ₹10,00,000 तक पर महीने कमा रहे हैं आप भी फेसबुक पर अपना खुद का पेज बनाकर पैसा कमा सकते है