आप इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप अपने से गूगल खाता बना सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो पोस्ट को लाइक कीजिए 

सबसे पहले आपको Google या Google Chrome खोल कर फिर आपको उसमें Google Account सर्च करना है



फिर आपको Google Account लिखे हुए पहले लिंक पर क्लिक करें जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है




इसके बाद आपको एक पेज खुल कर आएगा जिसमें लिखा होगा Create an Account उस पर आप क्लिक करें ज्यादा जानकारी के लिए इमेज को देखें 




इसके बाद फिर से आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना नाम और यूजर Name और पासवर्ड डालकर Next  पर क्लिक करें




इसके बाद फिर से आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर डालना है फिर Next पर क्लिक करें





फिर से आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें OTP लिखा हुआ आएगा तो आपके फोन में आए हुए OTP को यहां डालें और फिर verify पर क्लिक करें





इसके बाद फिर से आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम ,जन्म तिथि एवं Gender भरना है फिर आप Next पर क्लिक करना है इसके बाद नीचे दिए गए इमेज को आप फॉलो कर सकते हैं






अतः आपका गूगल खाता बनकर तैयार है ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें